बुलंदशहर, अगस्त 28 -- बुलंदशहर। सहकारिता विभाग जिले की सभी सोसायटी पर नकद भुगतान की समस्या को खत्म करने जा रहा है। किसान जब सोसायटी पर खाद लेने जाते हैं तो उन्हें नकद भुगतान करना होता है, मगर अब इस समस्या को विभाग द्वारा खत्म कर दिया जाएगा। जिले की सभी सोसायटी पर सहकारिता विभाग द्वारा क्यूआर कोड लगवाए जा रहे हैं किसान सीधा सोसायटी के खातों में भी भुगतान कर सकेंगे और यह पैसा सीधा सोसायटी के खातों में जाएगा। एक सप्ताह के भीतर सोसायटी पर क्यूआर कोड लगाने की प्रकि्रया को पूरा कर लिया जाएगा। सोसायटी को भी पैसों को बैंक में जमा करने के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अमित कुमार त्यागी ने बताया कि जिले के 16 ब्लॉक में सहकारि,ता विभाग की 146 सोसायटी हैं और इन पर किसानों को यूरिया, डीएपी व अन्य खाद दिया जाता है। नियमानु...