चंदौली, अक्टूबर 14 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां क्षेत्र के लोगों को वाराणसी तक बसों का संचालन नहीं होने से परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने रोडवेज की बड़ी बस का संचालन शुरू किया है। इससे क्षेत्र के लोगों को वाराणसी तक आने जाने में काफी सहूलियत होगी। अभी कोई बस नहीं चलने से दिक्कत हो रही थी। सोमवार को वीडीए सदस्य अंबरीश सिंह भोला और बुजुर्ग ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। सैफपुर गांव से 85 वर्षीय राजेंद्र सिंह और अम्बरीष सिंह भोला ने सैफपुर (सहेपुर) से सोमवार सुबह 6 बजे रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर वाराणसी के लिए रवाना किया। यह बस सुबह छह बजे सैफपुर से मारुफपुर से चहनियां होते हुए बलुआघाट से वाराणसी जाएगी। बस बलुआघाट से होते हुए भगतुआ, जाल्हूपुर से वाराणसी तक पहुंचेगी। वहां से फिर इसी रास...