सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। रेलवे ने ट्रेन के समय में संशोधन करते हुए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह बदलाव सहारनपुर के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। सबसे खास बात यह है कि अब ट्रेन सहारनपुर से सुबह और गोमतीनगर से दोपहर में रवाना होगी, जिससे दोनों ओर के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस का डालीगंज स्टेशन पर भी नया ठहराव दिया गया है। नौ दिसंबर से ट्रेन का संचालन शुरू होगा। गौरतलब है कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई थी। उद्घाटन के बाद भी ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हुआ था, जिसके लिए शेड्यूल में बदलाव की मांग था। अब इसके समय में बड़ा परिवर्तन किया ...