गुड़गांव, दिसम्बर 24 -- गुरुग्राम। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षा अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर है। अब स्कूलों की सफाई, भवन, कक्षा व्यवस्था और पढ़ाई की गुणवत्ता की जानकारी फाइलों और रिपोर्टों में नहीं, बल्कि एक क्लिक पर ऑनलाइन दिखेगी। हर जिले के लिए अलग वेबसाइट बनने से प्राइमरी स्कूलों की वास्तविक स्थिति सामने आएगी और समय पर सुधार संभव हो सकेगा। प्राइमरी स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया जा रहा है। हर जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के लिए अलग-अलग जिला-स्तरीय वेबसाइट बनाई जाएगी, जिस पर जिले के सभी स्कूल अपना डेटा स्वयं अपलोड कर सकेंगे। इससे राज्य नहीं बल्कि जिला स्तर पर स्कूलों की वास्तविक स्थिति एक ही प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकेगी। यह पहल एलिमेंट्री एजुकेशन...