बागपत, मई 24 -- डायबिटीज से पीड़ित जिन मरीजों को शुगर को नियंत्रित करने के लिए इंसुलिन लगाने की जरूरत पड़ती है, उनके लिए अच्छी खबर है। अब सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों को पेन इंसुलिन उपलब्ध होंगे। अस्पतालों में मरीजों को पेन इंसुलिन उपलब्ध कराने के लिए लखनऊ स्थित कार्पोरेशन से पेन इंसुलिन की आपूर्ति होगी। जिसके बाद मरीजों को इसका लाभ मिलने लगेगा। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही बागपत को एक हजार से अधिक पेन इंसुलिन उपलब्ध होंगे। जिन्हें अस्पतालों में पहुंचाया जाएगा। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. महेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि सिरिंज की तुलना में पेन इंसुलिन का इस्तेमाल अब बेहतर माना जा रहा है। इससे मरीजों को संक्रमण होने का खतरा नहीं रहता। फिजीशियन डा. श्रवण कुमार ने बताया कि पेन इंसुलिन के माध्यम से मरीज के शरीर में इंसुलिन ...