गुड़गांव, अगस्त 19 -- गुरुग्राम। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती चिंताओं को देखते हुए, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के सभी उप-मंडल नागरिक अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में मनोरोग विशेषज्ञों की ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) शुरू की जाएगी। यह जानकारी हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त सुधीर राजपाल ने सोमवार को गुरुग्राम में दी। 38 डॉक्टरों को मिली विशेष ट्रेनिंग सेक्टर 14 स्थित महिला कॉलेज में आयोजित एक समारोह में बोलते हुए सुधीर राजपाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने मानसिक रोगों के इलाज के लिए 38 डॉक्टरों को पीजीआई रोहतक में विशेष ट्रेनिंग दिलवाई है। इन सभी प्रशिक्षित डॉक्टरों को अब उप-मंडल नागरिक अस्पतालों में नियुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भ...