लखीसराय, दिसम्बर 9 -- संतोष कुमार, लखीसराय। जिले के असाध्य रोग कैंसर पीड़ित मरीज के लिए काफी राहत भरी खबर है। पीड़ित मरीज को अब इलाज के लिए बार-बार जिले से बाहर या बड़े कैंसर अस्पताल जाने से राहत मिलेगा। कैंसर पीड़ित मरीज को अब जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य के 21 जिलों के साथ लखीसराय सदर अस्पताल में कैंसर पीड़ित मरीज के लिए 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सौगात के रूप में डीसीसीसी यानी डे केयर कैंसर सेंटर का उद्घाटन करेंगे। केयर सेंटर निर्माण का कार्य सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। डीएस डॉ राकेश कुमार एवं प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार 10 दिसम्बर को वार्ड निर्माण का कार्य पूरी कर विभाग को अपडेट उपलब्ध करा दिया जाएगा।...