लखीसराय, नवम्बर 2 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र में सड़क दुर्घटना सहित अन्य हादसे में एक साथ पांच या पांच से अधिक पीड़ित के इलाज के लिए सदर अस्पताल में अब अफरा-तफरी नहीं मचेगी। सदर अस्पताल में अब किसी भी बड़ी घटना दुर्घटना में पीड़ित कुल 40 मरीज का एक साथ सुगमता व सहूलियत के साथ इलाज की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए सदर अस्पताल परिसर में 40 बेड का ग्रीन जोन निर्माण की तैयारी चल रही है। जिसमें आपातकालीन स्थिति में एक साथ 40 की संख्या तक पीड़ित मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। सभी 40 बेड आपातकालीन मरीज के बेहतर इलाज के लिए अनिवार्य ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता के साथ अन्य अत्याधुनिक मेडिकल उपकरण से सुसज्जित होंगे। ग्रीन जोन का निर्माण सदर अस्पताल के इमरजेंसी, जेनरल ओपीडी एवं दवा भंडार भवन...