लखीसराय, जनवरी 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए आने वाले मरीज को अब सदर अस्पताल प्रबंधन बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ दीदी की रसोई के माध्यम से ऑर्गेनिक सब्जी का स्वाद भी चखाएगा। वैसे तो सदर अस्पताल मरीजों के इलाज के लिए होता है। लेकिन लखीसराय सदर अस्पताल में इलाज ही नहीं खेती करने की भी योजना बनाई जा रही है। यहां ऑर्गेनिक खेती के जरिए सब्जी उत्पादन करने का प्लानिंग पर अस्पताल प्रबंधन चिंतन मंथन कर रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही अस्पताल में सब्जी का उत्पादन होगा और अस्पताल में भर्ती मरीज इन्हीं सब्जी को खाकर सेहत में सुधार लाएंगे। ज्ञात हो सदर अस्पताल की छत की लंबाई लगभग साढ़े तीन हजार स्क्वायर फीट है। 40 फीट चौड़ाई 150 फीट लंबाई। इसमें प्लास्टिक व गमले में सब्जी की खेती की जाएगी। इन...