चंदौली, सितम्बर 25 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लंबे इंतजार के बाद जिले के शहाबगंज ब्लाक के रामपुर बयापुर में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। करीब 17 साल बाद यहां संत रविदास गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। आगामी एक अक्तूबर से विधिवत कक्षाएं प्रारंभ होने जा रही हैं। जिससे जिले और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी शक्षिा का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस और आईसी (इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल) की पढ़ाई प्रारंभ होगी। कॉलेज प्रशासन के अनुसार करीब 434 छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन यहां शुरू होगा। अभी इस कालेज के नाम पर दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को भवन के अभाव में धानापुर स्थित महामाया पालीटेक्निक कालेज में पढ़ाई की सुविधा मिल रही थी। लेकिन अब...