फिरोजाबाद, दिसम्बर 15 -- फिरोजाबाद, अनिल उपाध्याय। सुहागनगरी की विद्युत व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विद्युत विभाग द्वारा आगामी वर्ष 2026-27 के लिए बिजनेस प्लान तैयार कर लिया है। शासन के निर्देश पर तैयार किए गए बिजनेस प्लान के तहत विद्युत विभाग द्वारा कई नए कार्य एवं कई क्षमता वृद्धि के कार्य कराए जाएंगे। यह कार्य दोनों डिवीजन में एक साथ शुरू होंगे। इसकी जिम्मेदारी अधीक्षण अभियंता शहरी क्षेत्र को सौंपी गई है। प्लान के तहत कार्य पूरे होने के बाद शहर में विद्युत अव्यवस्था पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी। बिजनेस प्लान के तहत विद्युत कार्य पर लगभग 35 करोड़ की धनराशि का खर्च आएगा। इस धनराशि से कई कार्य कराए जाएंगे। प्लान के अनुसार इसमें कई नए कार्य तथा कई क्षमता वृद्धि के कार्य संपन्न होंगे। विभागीय अधिकारियों की बैठक में बिजनेस प्ला...