अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विजयवाड़ा, जयपुर, गुंटूर, राजमुंदरी, वारगंल जैसे शहरों का ट्रेफिक प्लान बनाने वाली फर्म अब अलीगढ़ में काम करेगी। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) और क्रैप्ट्स कंसल्टेंट्स फर्म के बीच में करार हुआ है। फर्म एडीए के अब तक के सबसे बड़े प्रोजेक्ट ग्रेटर अलीगढ़ के यातायात प्रबंधन का अध्ययन करेगी। ग्रेटर अलीगढ़ परियोजना को तीन चरणों में विकसित किया जाना है। पहले चरण में 101-120 हेक्टेयर भूमि पर 2594 आवासीय और 305 व्यावसायिक भूखंड विकसित किए जाएंगे। इसमें 45 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क, 12 मीटर चौड़े संपर्क मार्ग, मुख्य चौराहे, ग्रीन बेल्ट और खेल स्टेडियम जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी। परियोजना की कुल लागत 700 करोड़ रुपये अनुमानित है। इसमें से 350 करोड़ रुपये प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए हैं। इस परियोजना को...