चंदौली, सितम्बर 2 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट से संचालित सकलडीहा के चतुर्भुजपुर स्थित स्वंभू श्रीकालेश्वर महादेव मंदिर को रिंग रोड के जरिए सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर को जोड़ा जाएगा। इसके लिए चतुर्भुजपुर से बथावर तक सड़क बन रही है। वहीं बथावर से तेनुवट होते हुए कुचमन के पास रिंगरोड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बन जाने से दोनों प्रमुख मंदिरों की कनेक्टिविटी सीधे जो जाएगी। वहीं वाराणसी के साथ ही लखनऊ और गाजीपुर के लिए आने जाने वालों को भी इसकी सुविधा मिलने लगेगी। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की पहल पर लोक निर्माण विभाग ने करीब छह किमी लंबी सड़क को लगभग साढ़े पांच मीटर चौड़ा करने के लिए दस करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। इस सड़क के बन जाने से जहां रिंग रोड से कनेक्टिविटी होगी वहीं वा...