बागपत, अप्रैल 19 -- विशिष्ट हस्तशिल्प उत्पाद बनाने वाले शिल्पकार राज्य स्तरीय अवार्ड हासिल कर सकेंगे। परंपरागत हस्तशिल्प के क्षेत्र में अपनी कला कौशल का बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिल्पकारों को राज्य स्तरीय अवार्ड मिल सकेगा। प्रदेश सरकार द्वारा परंपरागत हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में परंपरागत हस्तशिल्प की क्षेत्र में कार्यरत शिल्पकारों के लिए 20 राज्य स्तरीय हस्तशिल्प अवार्ड एवं 20 दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान किया है। इसी क्रम में शासन द्वारा मौजूदा वित्तीय वर्ष में शिल्पकारों के अलावा विभिन्न तरह के हस्तशिल्प का कार्य कर रहे शिल्पकारों को राज्य स्तरीय अवार्ड एवं दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया है। इस...