बरेली, दिसम्बर 29 -- भवन निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बीडीए (विकास प्राधिकरण) ने एनओसी व्यवस्था को आसान कर दिया है। अब मानचित्र स्वीकृति के लिए आवश्यक सभी विभागों की एनओसी एक यूनिफाइड पोर्टल के माध्यम से तय समय सीमा में उपलब्ध कराई जाएगी। बीडीए ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एनओसी से जुड़े आवेदनों का निस्तारण 15 दिन के भीतर किया जाए। नई व्यवस्था के तहत आवेदक या उनके आर्किटेक्ट ऑनलाइन ही एनओसी के लिए आवेदन कर सकेंगे। पोर्टल पर ही आवेदन की स्थिति ट्रैक करने की सुविधा भी दी गई है। इस यूनिफाइड सॉफ्टवेयर को संबंधित सॉफ्टवेयर कंपनी ने सभी विभागों के साथ साझा कर दिया है, ताकि समन्वय में किसी तरह की दिक्कत न हो। बीडीए उपाध्यक्ष डा. ए मनिमंडन का कहना है कि 100 वर्गमीटर तक के आवासीय भवन और 30 वर्ग...