बागपत, मई 28 -- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बाल पुष्टाहार वितरण से भ्रष्टाचार को पूरी तरह दूर कर दिया है। इसके लिए एक और ठोस कदम उठाया है जिस पर कवायद शुरू कर दी गई है। जिसमें अब फेस रीडिंग की व्यवस्था लागू की है। किसी भी बच्चे और गर्भवती का बाल पुष्टाहार राशन अब आंगनबाड़ी और वितरण समूह की महिला हड़प नहीं सकेगी। क्योंकि बिना फेस रीडिंग के राशन जारी नहीं होगा। अब माता-पिता और बच्चे, गर्भवती को फेस रीडिंग करानी होगी। जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों एवं गर्भवती-धात्री महिलाओं को फेस रीडिंग के आधार पर बाल पुष्टाहार राशन दिया जायेगा। एक-दो महीने में फेस रीडिंग से बाल पुष्टाहार वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह संचालित हो जायेगी। इसके लिए तेज रफ्तार से कार्य चल रहा है। बता दें कि जनपद में 1200 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र हैं। यहां हजारों ब...