चंदौली, अप्रैल 21 -- चंदौली, संवाददाता। पड़यां में अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय का 1 करोड़ 30 लाख की लागत से निर्माण कराया जाएगा। इस विद्यालय में स्मार्ट क्लास,शौचालय युक्त स्टाफ रूम, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला रहेगा। विद्यालय निर्माण के लिए नामित कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को 60 फीसदी धनराशि भी उपलब्ध करा दी गई है। जल्द ही विद्यालय निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। नई शिक्षा नीति के क्रम में पूर्व से संचालित कम्पोजिट विद्यालयों का चयन करते हुए आधुनिक सुविधाओं के साथ उच्चीकृत किए जाने एवं एक ही परिसर में बेहतर शैक्षणिक परिवेश उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय किए जाने का प्रस्ताव है। इसके तहत सदर विकास खंड के पड़यां ग्राम में संचालित परिषदीय कम्पोजिट विद्यलय को माडल विद्यालय की अवधारणा के आधार पर उच्चीकर...