गिरडीह, फरवरी 2 -- धर्मेन्द्र पाठक, बगोदर। करोड़ों रुपये की लागत से बगोदर मुख्यालय में मॉडल डिग्री कॉलेज बनकर तैयार है। नवनिर्मित डिग्री कॉलेज बगोदर प्रखंड क्षेत्र का यह इकलौता सरकारी कॉलेज है। कॉलेज में पढ़ाई - लिखाई शुभारंभ होने से बगोदर जैसे इलाके के छात्र- छात्राओं को डिग्री की पढ़ाई करने में सहुलियत होगी। डिग्री की पढ़ाई के लिए उन्हें न तो गैर सरकारी और न हीं दूसरे जगह के कॉलेजों में नामांकन कराने और रहने जैसे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। डिग्री कॉलेज में पढ़ाई- लिखाई शुरु होने से खासकर निम्न और मध्यम वर्ग के छात्र- छात्राओं को सहुलियत होगी। बगोदर मुख्यालय के मंझलाडीह के पास कृषि फॉर्म की 5 एकड़ जमीन पर विशाल और भव्य कॉलेज भवन का निर्माण किया गया है। यह भवन दूर से हीं दिखाई देता है। भवन निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। कुछ कार्य शेष ब...