फरीदाबाद, नवम्बर 6 -- स्मार्ट सिटी के लोगों को जल्द ही 200 बेड के अस्पताल की जल्द ही सौगात मिलने वाली है। मेवला महाराजपुर सेक्टर-45 स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र(यूएचसी) को अपग्रेड करके 200 बेड का सामान्य अस्पताल बनाया जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने घोषणा की थी। प्रशासनिक मंजूरी के लिए अधिकारियों को भेजा गया है। यह अस्पताल बनने से जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी। स्मार्ट सिटी में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर केवल बीके एक बड़ा अस्पताल है। यहां प्रतिदिन की ओपीडी दो हजार के करीब रहती है। इसके बाद भी कई बार सभी लोगों को चिकित्सकीय परामर्श नहीं मिल पाता था। इसके अलावा रक्त सहित अन्य प्रकार की स्वास्थ्य जांच के लिए एक से डेढ़ घंटे लाइन में लगने के बाद नंबर आता है। बीके अस्पताल के दबाव को कम करने के लिए मेवला महाराजपुर सेक्टर...