बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- बुलंदशहर। जिले के राजकीय स्कूलों की सेहत सुधारने के लिए शासन स्तर से नए सत्र के लिए नए सत्र 2025-26 के लिए प्रोजेक्ट अलंकार फिर से शुरू हो गया है। जिले के 50 राजकीय स्कूलों में सत्र विकाय कार्य होंगे इसके लिए स्कूलों का सर्वें पूरा हो चुका है। सर्वे में जो रिपोर्ट आई है उसमें स्कूलों में खेल का मैदान, चारदीवारी, स्मार्ट कक्षाएं, शौचालय एवं अन्य खामियां हैं जिसे पूरा करने के लिए अब डीआईओएस व रमसा द्वारा बजट की रिपोर्ट बनाई जा रही है। पूर्व में जिले के स्कूलों को सात करोड़ से अधिक का बजट मिल चुका है जिसे अफसरों ने स्कूलों की सेहत पर खर्च कर दिया है। स्कूलों में क्या-क्या कार्य होने हैं इसकी पूरी रिपोर्ट बिंदुवार तैयार की गई है। शासन से बजट मिलने के बाद स्कूलों में कार्य होंगे। राजकीय स्कूलों में जीव विज्ञान, रसायन वि...