लखीमपुरखीरी, फरवरी 27 -- सालों बाद चम्बरबोझ से बेलहिया तक के दर्जनों गांव वालों को बारिश और बाढ़ के दौरान नाव यात्रा से छुटकारा मिलने जा रहा है। भाजपा विधायक रोमी साहनी ने सालों से चली आ रही इस समस्या को मुख्यमंत्री सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्चाधिकारियों से रख समाधान की मांग की थी। विधायक द्वारा रखी गई समस्या को गम्भीरता से लेते हुए पीडब्लूडी प्रमुख सचिव अजय चौहान ने पुल निर्माण के लिए 26.14 करोड़ रुपए की स्वीकृति करते हुए निर्माण की हरी झंडी दे दी है। बता दें कि बारिश के सीजन में पलिया क्षेत्र को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ता है। पलिया भीरा रोड हो या पलिया निघासन, पलिया गौरीफंटा या फिर पलिया सम्पूर्णानगर रोड बाढ़ की चपेट में आ जाती है और पलिया शहर टापू में तब्दील हो जाता है। हालांकि बाढ़ की रोकथाम को लेकर शासन प्रशासन स्तर पर कार्य चल ...