चंदौली, जुलाई 13 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। चंदौली को जिला बने 27 साल से अधिक समय हो गया लेकिन अब तक जिला जेल का निर्माण नहीं हो पाया है। अभी जिले के कैदी वाराणसी में जिला और केंद्रीय कारागार में भेजे जाते हैं। लेकिन अब उम्मीद जगी है कि जल्द ही जिले में जेल का निर्माण शुरू होगा। इसके लिए शनिवार को भोजापुर स्थित नवनिर्मित पुलिस लाइन के सामने सेवखर कला में जिला कारागार के लिये भूमि का स्थलीय निरीक्षण एसडीएम कुंदन राज कपूर ने विभागीय अधिकारियों के साथ किया। जिला जिले के लिए 19 बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली। जमीन की गहराई और बिजली की तार और पोल, कृषक भूमि और सरकारी भूमि आदि सहित अन्य बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की। जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजा जायेगा। करीब सौ बीघा में जिला कारागार बनाये जाने का प्रस्ताव है। श...