नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद स्थगित सिंधु जल संधि के चलते पाकिस्तान जा रहा पानी राजधानी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान की प्यास बुझाएगा। मनोहर लाल ने यह बातें शुक्रवार को दिल्ली के मास्टर ड्रेनेज प्लान के लॉन्चिंग के मौके पर कही। दिल्ली सरकार ने ड्रेनेज मास्टर प्लान लांच किया। इस मौके पर मनोहर लाल ने कहा कि मास्टर प्लान सिर्फ दिल्ली के पानी को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि दूसरे जगहों से आने वाले पानी को ध्यान में रखकर बनाना चाहिए।तीन डैम पर काम शुरू मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली में पानी की किल्लत दूर करने के लिए हरियाणा में तीन बड़े डैम बनने शुरू हो गए हैं। हथिनी कुंड के नजदीक डैम बनाने का प्रस्ताव है, जो दो-तीन महीने की पानी की कमी दूर करेगा। यह यमुना की बाढ़ को नियंत्रित करेगा और दिल...