बुलंदशहर, मई 5 -- खुर्जा। नगर पालिका खुर्जा क्षेत्र के पहासू रोड पर डिवाइडर लगाने का कार्य जल्द किया जाएगा। इसके बाद लोगों को जाम से निजात मिलेगी। नगर पालिका के अध्यक्ष अंजना सिंघल ने बताया कि पहासू मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने कई बार जाम लगाने की शिकायत की है। इसको देखते हुए शासन को डिवाइडर लगवाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। करीब दस लाख रुपये की लागत से डिवाइडर लगवाये जायेंगे। अब डिवाइडर लगाने का कार्य जल्दी शुरू करा दिया जाएगा। जिसके बाद लोगों को जाम से निजात मिलेगी। बता दें कि यहां पर पहासू और शिकारपुर बस स्टैंड है। बसों के निकलने के दौरान जाम की स्थिति बन जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...