कुशीनगर, अप्रैल 18 -- कुशीनगर। पडरौना शहर क्षेत्र में नपाध्यक्ष विनय जायसवाल के प्रयास से आधुनिक कल्याण मंडपम बनाने के लिये शासन ने मंजूरी दे दी है। कल्याण मंडपम के लिए शासन ने 5.38 करोड़ रुपये की मंजूरी देते हुए पहली किश्त के रूप में 2.69 करोड़ रुपये अवमुक्त भी कर दिये हैं। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस की ओर से निर्माण शीघ्र कराया जायेगा। निर्माण पूरा होने के बाद शहरवासियों को बेटियों की शादी के लिये मैरेज हाल के लिये भारी-भरकम खर्च से छुटकारा मिलेगा। पडरौना शहर के राजपूत कालोनी में बनने वाले कल्याण मंडप में आधुनिक मैरेज हाल जैसे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें धार्मिक, वैवाहिक व अन्य आयोजनों के लिए हर तरह की सुविधाएं एक ही पास उपलब्ध होने से लोगो को सहूलियत मिलेगी। वहीं लोगों को ये सभी सुविधाएं मैरेज हाल व होटलों में होने से आजकल उस तरफ र...