चंदौली, सितम्बर 13 -- पीडीडीयू नगर, हिन्दुस्तान संवाद। पीडीडीयू जंक्शन यार्ड के पूर्वी छोर पर पटना-गया रेलखंड को जोड़ने के लिए एक नया रेल रोड ओवरब्रिज (आरआरओ) और छह किमी लंबी बाइपास रेलवे लाइन बनाने की मंजूरी मिल गई। पहले चरण में रेल लाइन के लिए सर्वे का काम होगा। इसके लिए रेलवे को 18 लाख रुपये आवंटित भी कर दिया गया है। इसके बन जाने से किसी भी आपात स्थिति में ट्रेनों को बाइपास रेल लाइन से पटना और गया रेलखंड के लिए पास कराया जाएगा। साथ ही गया से आने वाली मालगाड़ियों को भी सीधे बक्सर थर्मल पावर तक भेजा जा सकेगा। भारतीय रेलवे के लाइफ लाइन रेल रुट पीडीडीयू जंक्शन पर यात्री और मालगाड़ियों के आवागमन का काफी दबाव बना रहता है। पीडीडीयू जंक्शन से देश के 80 फीसदी जगहों पर ट्रेन से आवागमन यात्री करते है। इस दौरान देश के लगभग सभी महानगरों, दिल्ली, मुम्...