अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। नवरात्र में एडीए शहरवासियों को घर खरीदने का मौका देने जा रहा है। प्राधिकरण की चार योजनाओं में रिक्त चल रहे 172 आवासों का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। एडीए की चार कालोनियों में ईडब्ल्यूएस के 169 और एलआईजी के तीन आवास चिह्नित किए हैं। इनके लिए पंजीकरण प्रक्रिया नवरात्रि में ही शुरू होगी। योजना पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर संचालित होगी। यह आवास सस्ती कीमतों पर उपलब्ध होंगे। इनमें बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी और सड़क कनेक्टिविटी उपलब्ध है। दरअसल एडीए की यह सभी योजनाएं वर्षों पूर्व शुरू की गई थी। जिसमें कई आवास आवंटित नहीं हुए तो कुछ आवंटित हुए तो पैसा जमा नहीं होने की वजह से निरस्त हो गए। एडीए सचिव दीपाली भार्गव ने बताया कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए भवन उपलब्ध कर...