गोरखपुर, अप्रैल 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर के स्ट्रीट वेंडरों के लिए राहत भरी खबर है। गोरखपुर नगर निगम जल्द ही पैडलेगंज से राजकीय उद्यान तक सुव्यवस्थित वेंडिंग जोन विकसित करेगा। इसके साथ ही, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बाहर गोरखपुर देवरिया मार्ग पर नाइट वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। इन प्रयासों से न केवल वेंडरों को स्थायी और सुरक्षित स्थान मिलेगा, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था और सौंदर्यीकरण में भी सुधार आएगा। पैडलेगंज से मोहद्दीपुर तक राजकीय उद्यान वाली पटरी पर बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर सुबह शाम फल, गिफ्ट आइटम, टेराकोटा उत्पाद और पौधों की दुकानें लगाते हैं। ये दुकानें सड़क के ऊपर ही लग जाती है जिससे सड़क चौड़ीकरण के बावजूद सड़क पर ग्राहक अपनी गाड़ियां पार्क कर अतिक्रमण कर देते हैं। इस कारण वाहनों का आवागमन जह...