चंदौली, मई 28 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। लंबे समय से उपेक्षित चकिया रोडवेज बस स्टेशन के दिन बहुरने वाले हैं। वहां अब यात्री सुविधाओं के विकास के साथ नियमित बसों का संचालन होगा। इसके लिए पहल शुरू हो गई है। इसके लिए परिवहन निगम से करीब ढाई करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। वहां अब जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को एआरएम रोडवेज के उमाशंकर त्रिपाठी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और विधायक कैलाश आचार्य एवं चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव के साथ पुर्नविकास के बिंदुओं पर मंथन किया। परिवहन विभाग के ढाई करोड़ रुपये से बस स्टेशन का कायाकल्प कराने की मंजूरी मिलने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों और कार्यदाई संस्था के साथ चेयरमैन ने बस स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही वहां होने वाले जरूरी बुनियादी विकास के बारे में चर्चा की। दरअसल चकिया बस ...