फरीदाबाद, सितम्बर 15 -- फरीदाबाद। गांव झाड़सेंतली वासियों के लिए राहत की खबर है। ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे तालाब को नए सिरे से विकसित किया जाएगा। इसे लेकर नगर निगम की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।अगले महीने से काम शुरू होने की उम्मीद है। गांव में बना तालाब कई सालों पुराना है, जिसमें पूरे गांव का पानी जाता है, नियमित सफाई और देखरेख के अभाव में तालाब कई सालों से गाद और कचरे से पट चुका है। बरसात के दिनों में यह ओवरफ्लो होकर आसपास की गलियों और खेतों में पानी भर देता है। नालियों भी जर्जर होने के कारण जलभराव की समस्या ग्रामीणों को परेशानी होती है। कई बार गलियों में पानी हफ्तों तक भरा रहता है जिससे मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद तालाब की सफाई और मरम्मत पर ...