जमुई, मई 16 -- अच्छी खबर: झाझा: ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कों का होगा कायाकल्प,विभाग ने 30 सड़कों के निर्माण को दी हरी झंडी अच्छी खबर: झाझा: ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कों का होगा कायाकल्प,विभाग ने 30 सड़कों के निर्माण को दी हरी झंडी 30 ग्रामीण हलकों में 40.5 करोड़ की लागत से 64 किमी सड़क का होगा निर्माण, 5 करोड़ मेंटेनेंस मद् में भी मिले बनेंगी गांवों की छोटी-छोटी सड़कें,आसां होगी कई गांवों के ग्रामीणों की डगर झाझा, अरूण बोहरा/निज संवाददाता झाझा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कों का कायाकल्प होगा। सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्लूडी) द्वारा झाझा के ग्रामीण हलकों की एकमुश्त 30 सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी की मुहर लगा दिए जाने की सूचना है। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क उन्नयन योजना (एमएमजीएसयूवाई) के तहत बनने वाली कुल 63.5 किमी लंबाई...