चंदौली, दिसम्बर 18 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। चंदौली को जिला बनने के करीब 28 वर्षों बाद सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) का जल्द ही अपना स्थाई भवन होगा। अभी कार्यालय अस्थाई भवन में चल रहा था। इसके लिए नेशनल हाईवे किनारे कटसिला के पास भवन निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। बीते सप्ताह इसके प्रशासनिक भवन के प्रथम तल की छत ढलाई का कार्य पूर्ण हो गया। अब दूसरे तल की ढलाई की तैयारी चल रही है। चंदौली को जिला बने करीब 28 साल हो चुके हैं। जिले के कई सरकारी कार्यालयों को अपने स्थाई भवन मिल चुके हैं, लेकिन कुछ विभाग अब भी अस्थाई या किराये के भवनों में चल रहे हैं। एआरटीओ कार्यालय भी गंजख्वाज़ा स्थित एक निजी भवन में चल रहा है। जिसके स्थायी भवन के लिए एआरटीओ कार्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर हाइवे किनारे सदर तहसील के कटसिला ग्राम सभा ...