बागपत, जून 21 -- जिलेभर के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है। अब 60 वर्ष से अधिक की आयु वाले वृद्धजनों को गरीबी से बाहर निकालने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। शासन ने 'जीरो पावर्टी मिशन के तहत सभी पात्र बुजुर्गों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश जारी किए हैं। इस अभियान के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा। शासन के निर्देश पर जनपद के समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और कृषि विभाग को इस अभियान में समन्वय के साथ कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है। इन विभागों को निर्देशित किया गया है कि वह क्षेत्रवार सर्वेक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी पात्र वृद्धजन लाभ से वंच...