फरीदाबाद, जुलाई 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अगस्त से इम्प्लायमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ईएलआई) योजना शुरू की जाएगी। योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को आर्थिक सहायता के रूप में साल में 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। रोजगार देने वाली कंपनियों को प्रति कर्मचारी तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना को सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को सौंपी गई है। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में हजारों मैन्यूफेक्चरिंग कंपनियां हैं, जाे कच्चे माल को तैयार माल में बदलती हैं। इनमें ऑटो पार्ट्स बनाने की कंपनियां अधिक है। योजना से उद्योगों को रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी। ईपीएफओ फरीदाबाद की क्षेत्रीय आयुक्त निशा ओवी ने पत्रकार वार्ता में योजना की विस्तृत...