सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- जिले के 3410 आंगनवाड़ी केंद्रों का जल्द स्वरूप बदलेगा। इसके तहत जर्जर हो चुके आंगनवाड़ी केंद्रों को कायाकल्प अभियान के तहत नया बनाया जाएगा। इसके साथ ही केंद्रों पर स्मार्ट क्लास के जरिए बच्चों का कौशल बढ़ाया जाएगा। इनको प्री-प्राइमरी स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। केंद्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लैस किया जाएगा। बच्चों के समग्र विकास के लिए स्मार्ट क्लास भी चलाई जाएंगी, जिनमें बच्चे पढ़ना-लिखना भी सीखेंगे। बाल विकास की ओर केंद्रों का स्वरूप बदलने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। जिले में 3410 आंगनवाड़ी केंद्र हैं। इनमें 400 केंद्र महानगर में है। जिले में 30 प्रतिशत आंगनवाड़ी केंद्र जर्जर हो चुके हैं, जिनकी हालत इतनी खराब है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दूसरी जगहों पर बैठकर कार्य करना पड़ता है। जिले में ...