लखीसराय, नवम्बर 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र के आम सहित आर्थिक रूप से कमजोर मरीज के लिए काफी राहत भरी खबर है। पेट संबंधित सहित विभिन्न रोग के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक परामर्श पर आम मरीज को भी सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग का उपलब्ध कराया जाएगा। अल्ट्रासाऊंड के लिए मरीज को अब सदर अस्पताल से बाहर रेडियोलॉजिस्ट के नाम पर पैसे खर्च कर लैब टेक्नीशियन से जांच नहीं करना होगा। स्थापना के बाद पहली बार मरीज हित में राज्य स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक को नियुक्ति किया है। ज्ञात हो फिलहाल जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला को छोड़कर आम मर्ज के इलाज के लिए अल्ट्रासाऊंड स्कैनिंग के सुविधा उपलब्ध नहीं है। गर्भवती महिला का भी अल्ट्रासाऊंड स्कैनिंग सिर्फ और सिर्फ...