बागपत, जून 9 -- अब टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए अब उम्मीद की एक नई किरण जगी है। मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट (एमडीआर) टीबी से पीड़ित मरीजों के लिए एक ऐसी नई उपचार पद्धति शुरू की गई है, जो न सिर्फ इलाज को आसान बनाएगी, बल्कि उनकी जिंदगी में खुशहाली भी लाएगी। छह माह में बिगड़ी टीबी ठीक होगी। इसमें दवा भी कम खानी होगी। अभी तक एमडीआर टीबी का इलाज किसी चुनौती से कम नहीं था। मरीजों को करीब 18 महीने तक कई दवाइयां और इंजेक्शन लेने पड़ते थे, जो उनके शरीर और मन दोनों को थका देते थे, लेकिन अब यह मुश्किल भरा सफर खत्म होने जा रहा है। नई पद्धति, जिसका नाम है बीपालएम, मरीजों को सिर्फ छह महीने में इस बीमारी से निजात दिला सकती है। यह एक बड़े बदलाव की शुरुआत है। यह नई पहल सिर्फ मरीजों के लिए राहत की बात नहीं है, बल्कि टीबी मुक्त भारत के संकल्प को प...