शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- जनपद में छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने एवं निराश्रित गोवंशों को गोशालाओं में संरक्षित करने को जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में मनरेगा से 75 गांवों में मनरेगा से गोशाला बनकर तैयार हो चुकी है और 75 नयी गोशाला निर्माण को कार्ययोजना बनकर तैयार कर ली गई है। जिसकी निरंतर मानीटरिंग सीडीओ कार्यालय द्वारा की जा रही है। फरवरी माह में छह वृहद गो संरक्षण केन्द्र के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। इसके अतिरिक्त छह वृहद गो संरक्षण केंद्र जिले में निर्माणाधीन है, जोकि दो माह में बनकर तैयार हो जाएंगे। इससे हजारों निराश्रति गोवंशीय पशुओं को आश्रय मिल सकेगा। खुटार ब्लाक के सिमरा बीरान गो सदन की खाली पड़ी भूमि पर डीएम के निर्देशन पर एक अति वृहद गो संरक्षण केंद्र छह हजार पशुओं की क्षमता का बनाया जाना है। जिसको लेकर...