लखीमपुरखीरी, नवम्बर 1 -- शरदकालीन गन्ना बोवाई करने के इच्छुक किसानों के लिए अच्छी खबर है। गन्ना के साथ सरसों की फसल की सहफसली खेती के लिए किसानों को निशुल्क सरसों का बीज मिलेगा। राजकीय बीज भंडारों से किसान निशुल्क बीज प्राप्त कर सकेंगे। एक हेक्टेयर गन्ना की फसल के लिए चार किलो सरसों का बीज दिया जाएगा। जिले में सहफसली को बढ़ावा देने के लिए किसानों को निशुल्क सरसों का बीज दिया जाएगा। गन्ना की फसल के साथ सरसों की सहफसली करने से गन्ना की लागत में ही किसानों की सरसों की फसल तैयार हो जाएगा। इससे किसानों की अतिरिक्त आमदनी होगी। जिला कृषि अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि जिले के 765 कुन्तल सरसों का बीज मिला है। यह बीज ब्लाकों के राजकीय बीज भंडारों को भेज दिया गया है। शरदकालीन गन्ना बोवाई के साथ किसान सरसों की अन्त:फसली कर सकें इसके लिए किसानो...