जौनपुर, नवम्बर 10 -- बदलापुर, हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के लोगों को नदी के पार आवागमन में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए प्रयास तेज हो गया है। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रयास पर एक पीपा और एक स्थाई लघु सेतु के निर्माण को लेकर स्वीकृति मिली है। उम्मीद है कि जल्द ही टेंडर और अन्य कार्यवाही करके काम शुरू कराया जाएगा। गजेंद्रपुर में पीपा पुल और बहुर में लघे सेतु बनाने की तैयारी है। इसपर एक करोड़ 81 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि क्षेत्र में दो पुलों के निर्माण को लेकर शासन से धन आवंटित हो गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा। बताया कि गजेंद्रपुर गांव स्थित आदि गंगा गोमती पर 59 लाख की लागत से पीपा पुल का निर्माण होगा। इसके बन जाने से सुइथाकला क्षेत्...