चंदौली, मई 12 -- चंदौली। कांवेंट की तरह कुर्सी और ब्रेंच पर बैठकर अब गरीबों के बच्चे भी सरकारी स्कूल के बच्चे भी पढ़ाई करेंगे। इसके लिए जिले के 238 कम्पोजिट विद्यालयों में कुर्सी और टेबुल लगाए जाएंगे। इसमें कुल तीन करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। साथ ही कार्यदायी संस्था को चिह्नित स्कूलों में कुर्सी और टेबुल लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही विभिन्न योजनाएं संचालित कर बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिद्ध है। सरकार की मिशन कायाकल्प योजना के तहत सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। जिले में कुल 1185 सरकारी स्कूल हैं। इसमें करीब डेढ लाख से अधिक बच्चे पठन-पाठन कर रहे हें। शासन के मंशा क...