चंदौली, जनवरी 22 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता । कृषि प्रधान जिले और धान के कटोरे में सिंचाई की व्यवस्था पूरी तरह से नहरों पर निर्भर है। नहरें यहां के किसानों, ग्रामीणों की जीवनरेखा हैं। जिससे यहां के किसान खेती कर आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन काफी लंबे समय से नहरों के निर्माण के बाद उनकी मरम्मत न होने से क्षतिग्रस्त होने लगी हैं जिससे टेल तक पानी पहुंचना मुश्किल हो रह है। मगर अब किसानों को सिंचाई के संकट से निजात मिलेगी। इसके लिए भूपौली मुख्य नहर का कायाकल्प होगा और इसे पक्का कराया जाएगा। इसके लिए शासन से पहली किश्त भी दस करोड़ रुपये सिंचाई विभाग को जारी हो गया है। पीडीडीयू नगर से चहिनयां मार्ग पर भूपौली गंगा पंप कैनाल से निकली मुख्य बड़ी नहर भूपौली से परशुरामपुर होते हुए खर्रा महरखां गांव से मथेला तक जाती है। इस नहर की क्षमता 750 क्यूसेक ...