चंदौली, जुलाई 29 -- चंदौली, वरिष्ठ संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाएं अब इस सत्र से इंटर तक की पढ़ाई कर सकेंगी। इसके लिए जहां आठवीं तक संचालित विद्यालयों को उच्चीकृत कर दिया गया है, वहीं कक्षा नौ में दाखिला भी शुरू हो गया है। इससे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों को एक ही छत के नीचे कक्षा एक से लेकर इंटर तक की शिक्षा ग्रहण करने अवसर मिलेगा। जिले के आठ विकास खंडों में कक्षा आठवीं तक संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय उच्चीकृत किए जा रहे हैं। इसमें तीन ब्लॉकों में बनें एकेडमिक ब्लॉकों में विज्ञान वर्ग की पढ़ाई होगी ताकि गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें। उच्चकृत किए गए स्कूलों में अगले माह से कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। केंद्र और प्रदेश सरकार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय...