फरीदाबाद, मार्च 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में पार्किंग की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत खबर है। ओल्ड फरीदाबाद में बनाई गई पहली स्मार्ट पार्किंग मई तक शुरू होने की उम्मीद है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस पार्किंग को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को सौंप दिया है, जिसके बाद एचएसवीपी ने पार्किंग दरों को तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही इस प्रस्ताव को सरकार के पास अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही पार्किंग लोगों के लिए खोल दी जाएगी। औद्योगिक नगरी स्मार्ट सिटी बनने की ओर से तेजी से बढ़ रहा है लेकिन यहां पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है। शहर का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पार्किंग की समस्या न हो। शहर में व्यवस्था रूप से पार्किंग ना होने के कारण ओल्ड फरीदाबाद मार्केट, एनआईटी एक नंबर, दो नंबर,...