बागपत, जून 13 -- जनपद की बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिन लाभार्थियों ने विभिन्न रोजगार योजनाओं के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंक से लोन प्राप्त कर लिया है। वह लाभार्थी उद्योग विभाग से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। जिससे उनके समय की बचत हो सकेगी। उद्योग विभाग द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, एक जनपद एक उत्पाद योजना एवं विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जिन लाभार्थियों ने बैंक से लोन प्राप्त कर लिया है। उनको 90 दिन के अंदर प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। साथ ही ट्रेनिंग के पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र उनको अपनी बैंक शाखा में जमा करना जरूरी है। दरअसल, अभी तक ऐसे लाभार्थियों के लिए ऑफलाइन ट्रेनिंग करनी होती थी। लेकिन शासन ने अब इनको ऑनलाइन ट्रेनिंग करने की सहूलियत प्रदान कर दी है। अभी तक उपरोक्त रोजगा...