बरेली, अप्रैल 22 -- आशियाने का सपना देखने वालों को बरेली विकास प्राधिकरण आवासीय योजना में प्लॉट की सौगात देने जा रहा है। इन प्लॉटों का क्षेत्रफल 112 वर्गमीटर से एक हजार वर्गमीटर तक है। रामगंगा नगर योजना में 108 प्लॉट और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में 257 प्लॉट हैं। कई प्लॉट गेटबंद कॉलोनी में भी निकाले गए हैं। 21 अप्रैल से प्लॉट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई जबकि लॉटरी 23 मई को निकाली जाएगी। बीडीए की रामगंगा नगर आवासीय और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में आशियाने का सपना पूरा हो सकता है। बीडीए दोनों आवासीय योजना में 365 प्लॉट बेच रहा है। इनकी ऑनलाइन नीलामी 21 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 20 मई तक चलेगी। विकास प्राधिकरण की तरफ से विभिन्न आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं में कॉमर्शियल भूखंड के बाद अब आवासीय भूखंड बेचने की तैयारी कर ली है।

हिंदी ह...