अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। अलीगढ़ को जल्द ही पहले एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने जा रही है। क्वार्सी चौराहे से जेएन मेडिकल कालेज तक यह रोड प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए सेतु निगम स‌र्वे कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा। वर्तमान में मेडीकल कॉलेज जाने वाले सभी मार्ग संकरे व अतिक्रमित है। ऐसे में एलिवेटेड रोड बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। जेएन मेडिकल कालेज में इलाज के लिए मथुरा, बुलंदशहर, संभल, बदायूं से भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए यहां पहुंचते हैं। एटा, कासगंज, हाथरस, बदायूं वः अतरौली सहित विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को रामघाट रोड से क्वार्सी फार्म हाउस, केला नगर चौराहा, दोदपुर व जकरिया मार्केट पार कर मेडिकल कालेज पहुंचना होता है। सड़क की चौड़ाई कम होने और वाहनों की आवाजा...