चंदौली, दिसम्बर 3 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर स्थित अमर वीर इंटर कॉलेज का मुख्य भवन के कमरे अत्यंत जर्जर हो गए है। जिससे न केवल शिक्षण व्यवस्था, बल्कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा दोनों ही प्रभावित हो रही है। जर्जर कमरे होने के कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान जल्द होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत जर्जर कमरों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। कक्षाओं को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। जिससे शिक्षण कार्य में सहूलियत होगी। विद्यालय के उप प्रबंधक डॉ. विशाल सिंह ने बताया कि कई कमरों की दीवारों में बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई हैं। छतें कमजोर हो चुकी हैं और बारिश के समय पानी टपकने की समस्या बढ़ जाती है। जिसमें आठ कमरे काफी जर्जर हो चुके हैं। ...