चंदौली, अगस्त 13 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। गांव हो या शहर किसी भी जगह बदमाश अपराध करने के लिए पहुंचें या चोरी, डकैती की योजना बना रहे हों, अब उन तक पुलिस तत्काल पहुंच सकेगी। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के भवनों, कस्बों, बाजारों के अलावा शहरी क्षेत्र में प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को संबंधित थानों से कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए चंदौली सदर कोतवाली में सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है। जल्द ही इसका संचालन वहां से शुरू हो जाएगा। साथ ही सीसीटीवी को भवन स्वामियों और प्रतिष्ठान संचालकों, दुकानदारों के मोबाइल से भी कनेक्ट किया जाएगा। बढ़ते अपराधों, चोरियों और छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से अच्छी पहल शुरू की गई है। इसके साथ ही बाजारों, कस्बों के आसपास होने वाले सड़क हादसे में घायलों को इस व्यवस्था से पुलिस को अ...