बुलंदशहर, सितम्बर 25 -- बुलंदशहर। प्रदेश सरकार की ओर से अब मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान मिशन मोड में चलाया जा रहा है। इस के तहत वर्ष 2025-26 में जिले के 1700 युवाओं को स्वयं के रोजगार से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करना है। इस योजना के तहत अब जिले के तहसील स्तर पर युवाओं को स्वावलंबी बनाया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों और बैंक शाखाओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक कम से कम कक्षा-8 पास होना चाहिए। आवेदक उद्योग व सेवा श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले कामों को स्वेच्छा से चयन कर सकता है। फ्रेंचाइजी बिजनेस, बिजनेस ऑन व्हील्स, सोलर शॉप कम सर्विस सेन्टर, ड्रोन फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, उ...